हरदोई के दो शिक्षकों को मिला Eduleaders UP सम्मान, शिक्षा को लेकर किया बेहतरीन काम
हरदोई, अमृत विचार। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने शैक्षिक नवाचार एवं गुणवत्ता उन्नयन में विशेष प्रयास करने वाले पूरे प्रदेश से 150 शिक्षकों को सम्मानित किया है।
.jpg)
जनपद हरदोई के विकासखंड टडियावां के प्राथमिक विद्यालय गौरडांडा से कमल कान्त एवं विकासखंड कछौना के संविलियन विद्यालय कछौना से चंद्रकेश यादव को राज्य उद्यमिता संस्थान सरोजिनी नगर लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर एडूलीडर्स यूपी सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है। एडूलीडर्स द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है।
ये भी पढ़ें -Video: Adani Group के खिलाफ कांग्रेस ने लखनऊ में किया पैदल मार्च, कहा - खतरे में है देशवासियों की गाढ़ी कमाई
