मेरठ: वरिष्ठ लिपिक और जिला पंचायत सदस्य से अभद्रता, लोकदल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ कॉलेज में वरिष्ठ लिपिक पद पर कार्यरत व जिला पंचायत सदस्य अजीत प्रताप से गाड़ी पार्क करने के दौरान सीसीएस विवि में सुरक्षा कर्मियों ने अभद्रता की। सूचना मिलने पर पहुंचे लोकदल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। कुलपति के आश्वासन पर कार्यकर्ता शांत हुए। 

ये भी पढे़ं- मेरठ: बिल्ला हुआ लापता, सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार

अजीत प्रताप ने बताया कि सोमवार को वह मेरठ कॉलेज से विभाग के काम से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय गए थे। गाड़ी पार्क करने को लेकर वहां के सुरक्षाकर्मी व अन्य स्टाफ ने सदस्य जिला पंचायत अजीत के साथ अभद्रता की। उन्होंने, मामले की जानकारी लोकदल कार्यकर्ताओं से की। सूचना पर राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित होकर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे। 

उन्होंने , कुलपति और कुलसचिव से वार्ता की और मामले की जानकारी देते हुए हंगामा किया। उन्होंने, सुरक्षाकर्मी विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। कुलपति व यूनियन के अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया। कहा कि जांच की जायेगी। जो, भी दोषी होगा कार्रवाई की जायेगी। जिस, पर कार्यकर्ता शांत हुए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य  प्रताप लोहिया, दीपक,  अनिकेत भारद्वाज, सरदार कर्मवीर सिंह, सम्राट मलिक, अतुल पुनिया, अशोक चौधरी, मयंक, दिलशाद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- मेरठ: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, जंगल में पड़ा मिला था शव

 

संबंधित समाचार