अयोध्या : लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर सूना रहा स्मारक चौक

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

भारत रत्न के जन्मदिवस पर करोड़ों खर्च कर बने चौराहे का सीएम ने किया था उदघाटन

अमृत विचार, अयोध्या। भारत रत्न लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में बना स्मारक चौक सूना दिखा। लता दी की याद में देश का पहला स्मृति चौक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अयोध्या में तैयार कराया गया है, लेकिन पुण्यतिथि के दिन स्मारक चौक पर न तो कोई भाजपा पदाधिकारी पहुंचा और न ही अधिकारी। सिर्फ रोज की तरह दूरदराज से आये लोग सेल्फी लेते नजर आए।

दरअसल, प्रदेश सरकार ने अयोध्या में 28 सितंबर को लता मंगेशकर के जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लता चौक का उदघाटन किया था। यह चौराहा श्रद्धालुओं और युवाओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस चौराहे को तैयार करने के लिए विकास प्राधिकरण की ओर से आठ करोड़ खर्च किया गया। इसमें देश की सबसे बड़ी वीणा भी लगाई गई है। यहां पहुंचने वाले लोगों को हमेशा उनके स्वर सुनाई दें इसलिए ऑटोमेटिक साउंड सिस्टम लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : समान नागरिक संहिता का समर्थन करने पर परमहंस ने इकबाल को किया सम्मानित

संबंधित समाचार