अयोध्या : डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, अयोध्या। परिवहन निगम मुख्यालय ने डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार को निलंबित कर मुख्यालय से संबद्ध किया है। यह कार्रवाई डीजल घोटाले के मामले में की गई है। 

गौरतलब है कि डिपो में डीजल घोटाले का मामला प्रकाश में आया था। जिसकी एआरएम वित्त से जांच कराई गई तो घोटाला पांच हजार लीटर तक पहुंच गया। प्रकरण में चालक और परिचालक की संविदा समाप्त कर नामजद केस दर्ज कराया जा चुका है।

साथ ही घोटाले के दौरान लिपिक के पद पर तैनात लोगों को भी जांच में दोषी पाया गया है। इसी प्रकरण में मुख्यालय ने पर्यवेक्षण में लापरवाही पाते हुए एआरएम को निलंबित किया है। क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने कार्रवाई की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : आज से शुरू होगा प्यार को पाने व मनाने का इम्तिहान

संबंधित समाचार