Rajasthani Bahubali को मिला बेस्ट रीजनल फिल्म अवॉर्ड, जानिए क्या है Movie की खासियत
श्रीगंगानगर। राजस्थानी फिल्म बाहुबली को बेस्ट रीजनल फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया है। डायरेक्टर विपिन तिवारी और निर्माता अजय तिवारी की इस फिल्म को यह सम्मान राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में जवाहर कला केंद्र जयपुर के ओपन थिएटर में आयोजित अवार्ड नाइट में प्रदान किया गया।
फिल्म के हीरो अमिताभ और हीरोइन वाणी ने यह सम्मान ग्रहण किया। राजस्थानी बाहुबली महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत पर आधारित है। साथ ही फिल्म में जल संचय की जबरदस्त पैरवी की गई है।
इस फिल्म में जहां आदिवासी संस्कृति के दर्शन होंगे,वही राजस्थान की ऐसी अनछुई लोकेशंस देखने को मिलेगी जो अब तक कभी बड़े पर्दे पर नहीं आई। यह फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।
ये भी पढ़ें:- अमिताभ बच्चन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, बताया लोग उन्हें 'ऊंट' कहकर बुलाते थे
