लखनऊ : 'जाम' में जाम छलका रहे युवक, वीडियो वायरल
अमृत विचार, लखनऊ। चंद मिनट का जाम लगने पर लोगों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन राजधानी पुलिस के संज्ञान में एक ऐसा मामला आया है। जहां जाम में फंसे कुछ लोग कार के बोनट पर जाम छलकाते दिखाई पड़े। इसी बीच किसी राहगीर ने युवकों की इस हरकत का वीडियो तैयार कर उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। सुबह से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, यह देखकर यूजर्स नाराजगी भी जाहिर कर रहे है। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पारा कोतवाली का है।
लखनऊ:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 7, 2023
जाम में ''जाम'' छलका रहे युवक, वीडियो वायरल
कार के बोनट पर खुलेआम पैग सजाने का वीडियो हो रहा वायरल
एडीसीपी पश्विम ने वीडियो को लेकर पारा पुलिस को दिए जांच के आदेश pic.twitter.com/z7xIHeYTha
खुलेआम मनाई जा रही शराब पार्टी
देर रात सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि सड़क पर लगे जाम की वजह से कई गाड़ियां फंस गई है। इसी बीच कुछ लोग गाड़ी से निकलकर खुलेआम शराब पार्टी मना रहे हैं। युवक कार की बोनट पर पैग सजाने के साथ शराब पार्टी का मजा ले रहे हैं। सूत्रों की मानें तो यह वीडियो पारा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत का है। जब वह वीडियो तूल पकड़ने लगा तो उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया। इसके बाद एडीसीपी चिरंवजीवनाथ सिन्हा पारा कोतवाली को जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। फिलहाल पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर कार मालिक की पहचान बीबीडी कोतवाली निवासी फ्लोर गोयल इनक्लेव संजीव कुमार सिंह के रुप में की है। पारा पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
अपनी लापरवाही के चलते लगातार पारा पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सुर्खियों में बनीं रहती है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, युवक खुलेआम "जाम" लड़ाते रहे लेकिन पुलिसकर्मी वहां से नादरत रहे। युवकों की हरकत देख राजधानी को जाममुक्त बनाने के सारे दावे मजह कागजी है।
यह भी पढ़ें : स्मार्ट प्रीपेड मीटर प्रकरण में जीएमआर कंपनी ने घटाई सात प्रतिशत दरें
