लखनऊ : फिल्म इंडस्ट्री से यूपी के युवाओं को मिलेगा रोजगार
अमृत विचार,लखनऊ। यूपी ने फिल्म इन्डस्ट्री को कई सुपरस्टार दिए हैं। फिल्म इन्डस्ट्री में अपना कैरियर बनाने यूपी के हजारों युवा मुम्बई जाते हैं। यदि यूपी में फिल्म इन्डस्ट्री विकसित होगी तो युवाओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लाखों लोगों को यूपी में ही फिल्म इन्डस्ट्री में रोजगार मिलेगा। यह बातें मुम्बई से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लखनऊ अपने नए प्रोजेक्ट के लिए शामिल होने आये फिल्म निर्माता डॉ. युवा द्विवेदी ने ''अमृत विचार'' कार्यालय में बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार फिल्म इंडस्ट्री को सपोर्ट कर रही है। फिल्म इन्डस्ट्री के लिए यहां बहुत संभावनाएं हैं। उनसे बातचीत के कुछ अंश
प्रश्न : फिल्म इंडस्ट्री से आपका जुड़ाव कब से है
उत्तर : पिछले 20 साल से मुम्बई में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हूं। लखनऊ इन्वेस्टर्स समिट में अपने 30 करोड़ के नए प्रोजेक्ट के निवेश के लिए आया हूं। इससे पहले भी यूपी में इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हो चुका हूं। लखनऊ में थोड़ा इश्क थोड़ा टि्वस्ट, बीबी डॉट कॉम और गेम स्टार्ट आदि फिल्में बना चुका हूं।
प्रश्न : यूपी की फिल्म इंडस्ट्री में निवेश करने में रुचि लेने का मुख्य कारण क्या है
उत्तर : यूपी के अयोध्या में पैतृक निवास है इसलिए यहां से लगाव है। यूपी में कानून व्यवस्था अच्छी है और निवेश का माहौल है। फिल्म निर्माताओं को यहां सरकार प्रमोट कर रही है। फिल्म सिटी बना रही है और सब्सिडी भी दे रही है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में नेचुरल लोकेशन हैं। इसलिए हमें सेट भी नहीं बनाने पड़ेंगे। यहां फिल्म बनाना सस्ता है। फिल्म इंडस्ट्री स्थापित होने से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा।
प्रश्न: फिल्म इंडस्ट्री के लिए यूपी में क्या संभावनाएं हैं
उत्तर : फिल्म इंडस्ट्री का कारोबार तीन से चार लाख करोड़ रुपये का है। जिसमें लाखों लोगों को रोजगार मिला है। यूपी से हजारों लोग मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में काम करने जाते हैं। यूपी में ही फिल्म इन्डस्ट्री स्थापित होने से यहां के आर्टिस्ट को मौका मिलेगा। साथ ही रोजगार के अवसर मिलेंगे। निर्माताओं को भी देश के बाहर शूटिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
प्रश्न : मुम्बई में आप फिल्म इंडस्ट्री में तो योगदान दे रहे हैं यूपी के परिप्रेक्ष्य में आपका क्या कहना है
उत्तर : 30 करोड़ का नया प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए सरकार के साथ फाइनल करार होना है। फिल्म निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये यहीं खर्च करेंगे। हमारी फिल्म यूनिट में लगभग 200 से 250 लोग रहते हैं। यहां के लोगों को भी फिल्म निर्माण के दौरान रोजगार मिलेगा।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : एलडीए टीम को जांच में नहीं मिली दरारें, रुकवाया निर्माण
