Viral Video: बहराइच कें मोतीपुर थाने में पहुंचा बंदरों का झुंड, थानाध्यक्ष के हाथों से बिस्किट खाकर लौटे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। जनपद के मोतीपुर थाना में सुनवाई के दौरान अचानक से बंदरों का झुंड पहुंच जाता है। बंदरों को जब थानाध्यक्ष बिस्किट खिलाते हैं तो सभी वापस लौट जाते हैं। हालांकि यह बंदर पुलिस या किसी फरियादी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। जनपद का मोतीपुर थाना जंगल से सटा हुआ है। 

 

थाने में जनता की सुनवाई के दौरान ही दर्जनों की संख्या में बंदर आ जाते हैं। बंदरों को देख थानाध्यक्ष बिस्किट मंगवाकर सभी में वितरित करते हैं बंदर कहीं हाथ से तो कहीं ऊपर चढ़कर बिस्किट छीनते दिखते हैं। दो दिन पूर्व ही यही हाल हुआ। 

cats2

प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह बंदर किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं। यह सभी थाने में आ जाते हैं। जब तक बिस्किट न खिलाएं, तब तक वापस नहीं जाते हैं। हालांकि बंदरों के झुंड को देखकर फरियादी सहम जाते हैं,लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बेटियों ने किया पुत्र धर्म का पालन, मां की अर्थी को दिया कंधा, निभाई अंतिम संस्कार की रस्में

संबंधित समाचार