रायबरेली : मासूम बच्चों को अनाथ छोड़कर दो महिलाओं ने लगा ली फांसी , मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, रायबरेली। जनपद के बछरावां और सरेनी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग गांव में महिलाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पहली घटना सरेनी थाना क्षेत्र के गांव पहुरी में हुई हुई है। गांव की रहने वाली सीमा (26 वर्ष)  पत्नी सुरेश कुमार ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसके दो मासूम बच्चे गांव में खेलने के लिए गए थे। पति पंजाब प्रांत में रहकर मजदूरी करता है। काफी देर बाद जब मासूम बच्चे घर पहुंचे तब मामले की जानकारी हुई।

उसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला की मौत के बाद 11 वर्षीय बेटा शिवा और 9 वर्षीय बेटा शिवांश के सिर से मां का साया उठ गया है । इसी गांव में मृतका की छोटी बहन प्रीति भी ब्याही हुई है। महिला मंगलवार को अपनी बहन के साथ अपने मायके पूरे सुखई मजरे शेखन का पुरवा थाना डलमऊ से ससुराल आई थी। महिला गांव में अपने दो मासूम बच्चों के साथ रहती थी। जबकि उसके ससुर मोहनलाल गांव में अलग रहते हैं। कोतवाल हरकेश सिंह ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

दूसरी घटना बछरावां थाना क्षेत्र के गांव गुरुदीन खेड़ा में हुई है । गांव में रह रही बेवा पिंका (35 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय राजेश कुमार ने बुधवार की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद उसके मासूम बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो महिला का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। उसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला के पति की मौत करीब पांच साल पहले हुई थी। महिला गांव में अपने 9 वर्षीय बेटे राज और 6 वर्षीय बेटी लक्ष्मी के साथ  रहती थी ।कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : जानिए कौन हैं अभिषेक सिंह जो बेवफाई में बन गए IAS, जिन्हें योगी सरकार ने किया निलंबित, एक्टिंग का भी है शौक

संबंधित समाचार