IND vs AUS : 'ऑस्ट्रेलिया उस चुनौती से उत्साहित हैं जो उनके सामने’, पिच विवाद पर Andrew McDonald का बयान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

'हमारा काम उन समस्याओं का समाधान निकालना है जो विकेट प्रस्तुत करता है और यह टेस्ट क्रिकेट के बारे में...'

नागपुर। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भारत में 'छेड़छाड़ वाली पिचों' को लेकर चल रही चर्चा को तवज्जो नहीं देते हुए संकेत दिए कि वह चाहते हैं कि उनकी टीम समस्या का समाधान करने वाली बने जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर परिस्थितियों में बदलाव से सामंजस्य बैठा सके। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नागपुर में पहले टेस्ट के लिए जिस तरह से पिच तैयार की गई है उसे लेकर हाय तौबा मचाई और कहा कि इसे स्पिनरों की मदद करने और मेहमान टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए तैयार किया गया है। हालांकि पिछले साल की शुरुआत में जस्टिन लैंगर की जगह मुख्य कोच का पद संभालने वाले मैकडोनाल्ड ने गुरुवार को मैच की शुरुआत से पहले कहा कि वह ‘उस चुनौती से उत्साहित हैं जो उनके सामने है’। कप्तान पैट कमिंस का रुख भी कुछ इसी तरह का था। 

मैकडॉनाल्ड ने गुरुवार को 'एसईएन' से कहा, हमारा काम उन समस्याओं का समाधान निकालना है जो विकेट प्रस्तुत करता है और यह टेस्ट क्रिकेट के बारे में सबसे बड़ी बात है कि एक देश से दूसरे देश और देश के भीतर एक स्थल से दूसरे स्थल पर परिस्थितियां बदलती हैं। कोच ने कहा कि उनकी टीम का हमेशा से मानना रहा है कि भारतीय पिचें उम्मीद के मुताबिक होंगी इसलिए वे हैरान नहीं थे। उन्होंने कहा, स्पष्ट रूप से यह सूखा है और ईमानदारी से कहूं तो हम शायद यही उम्मीद कर रहे थे। नागपुर में आकर, संदेश यह था कि यह भारत में सबसे अधिक टर्न लेने वाला विकेट है और बहुत अधिक रिवर्स स्विंग होगी। मुझे लगता है कि यह सब मेल खाता है और हम अपने सामने मौजूद चुनौती को लेकर उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में बाएं हाथ के काफी बल्लेबाज हैं और ऐसे में भारतीय स्पिनरों के सूखी पिच का फायदा उठाने की उम्मीद है।

 मैकडोनाल्ड ने कहा कि उनके पास इस समस्या का हल निकालने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, हाँ, इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारे पास बाएं हाथ के अधिक बल्लेबाज हैं। विकेट एक तरफ सूखा है और दूसरी तरफ थोड़ी अधिक नमी है। यह कुछ समस्याएं पैदा करने वाला है। हमारे बल्लेबाजी क्रम में समस्या का समाधान निकालने वाले कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जो मुझे लगता है कि इसका सामना कर सकते हैं। कोच ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भारत ने पिच तैयार करते समय दौरा करने वाली टीम के साथ अन्याय किया जिसे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने 'गैर पारंपरिक' या 'छेड़छाड़ वाली' पिच करार दिया है। 

मैकडोनाल्ड ने कहा, मुझे ऐसा नहीं लगता। मुझे लगता है कि आप अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलते हैं। हमें ऑस्ट्रेलिया में अतिरिक्त उछाल और कभी-कभी कुछ घास मिलती है। वे इसे एक कारण से टेस्ट क्रिकेट कहते हैं। आपके सभी कौशल का परीक्षण किया जाता है और अलग अलग देश में अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं। उन्होंने कहा, जब आपको इस तरह की विकेट मिलती है तो चर्चा थोड़ी अधिक होती है।

ये भी पढ़ें :  WTC Final 2023 : 'द ओवल' में खेला जाएगा World Test Championship का फाइनल, ICC ने की घोषणा

संबंधित समाचार