दो परिवारों का विकास करती हैं शिक्षित बालिकाएं :मिश्र

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां 

हैदरगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। शिक्षित बालिकाएं दोनों परिवारों का विकास करती हैं। परिवारों के विकास से समाज का विकास होता है और विकसित समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसलिए बालिकाओं को शिक्षित करना आवश्यक है। यह बात सांसद अंबेडकरनगर रितेश पांडेय के प्रतिनिधि संकटा प्रसाद मिश्र ने प्रतिभा शिशु ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल जाना बाजार में आयोजित वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि कही। 

समारोह की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीनिवास तिवारी व संचालन प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश जायसवाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं कंचन यादव, निशा यादव,साईंनूर बानो, सपना दुबे, संध्या सिंह, जानवी, स्नेहलता, अनामिका, युवराज सोनी, पारुल, सेजल सिंह ने राष्ट्रीय गीत,देश गीत, प्रहसन्न, नृत्य,एकांकी प्रस्तुत किया। इस मौके पर किरण वर्मा प्रधान, कृष्ण कुमार सिंह, ध्रुव सिंह, महावीर तिवारी,शिवा यादव मौजूद रहे। प्रबंधक सुभाष तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें -बहराइच में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, निर्माण को ढहाया

संबंधित समाचार