हरदोई: रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रेलर में घुसी, चालक सहित छह यात्री घायल
संडीला/हरदोई। लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर लखनऊ बॉर्डर के पास हरदोई की ओर से आ रही रोडवेज अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में टकरा गई जिससे चालक सहित छह यात्री घायल हो गए। शिव प्यारी निवासी पीपरगांव मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद, रेखा चंदीपुर थाना माधौगंज, राजाराम निवासी गौसगंज , अर्जुन निवासी पीपरगांव थाना मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद, संजीत निवासी खम्बोरा थाना हरपालपुर, चालक संजीव कुमार गुप्ता निवासी माधौगंज रोडवेज बस से लखनऊ की तरफ जा रहे थे।
तभी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में जा टकराई जिससे चालक सहित छह लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां से अर्जुन संजीत, संजीव की हालत नाजुक होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-UPGIS-2023: जनता की गाढ़ी कमाई इवेंट मैनेजमेंट में बहा रही सरकार, बृजलाल खाबरी ने कसा तंज
