बरेली: स्कूल बस में स्मैक तस्करी का मामला, चालक-हेल्पर तो मोहरा, सरगना कोई और

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : फतेहगंज पश्चिमी में स्कूल बस में स्मैक तस्करी करने वाले गिरफ्तार पिता –पुत्र तो बस मात्र एक मोहरा हैं। इनके पीछे तस्करी कराने वाले मुख्य तस्कर कोई और हैं। जो नए चेहरे और नए पैतरों के साथ स्मैक तस्करी करा रहे हैं। पुलिस उन तक पहुंचने के फिराक में है। जिससे साफ हो सके कि इन छोटे तस्करों के पीछे कौन सरगना है।

ये भी पढ़ें - बरेली: नौकरी दिलाने के नाम पर की एक लाख की ठगी

जिले में दिल्ली और झारखंड से स्मैक तस्करी हो रही है। गुरुवार को पुलिस ने एक निजी स्कूल के ड्राइवर अनिल कुमार और उसके हेल्पर बेटा शिवम को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों काफी समय से स्कूल बस में ही स्मैक को इधर से उधर ले जा रहे थे। बुधवार रात पुलिस ने 70 ग्राम स्मैक के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - बरेली: एनई रेल मजदूर यूनियन ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

संबंधित समाचार