बदायूं में दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर, दो लोगों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बदायूं। बदायूं जिले के कादरचौक थाना क्षेत्र में सकरी कासिमपुर गांव के बाजार के समीप दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में बिहार के एक व्यापारी समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार निवासी आलू व्यापारी शमशेर सिंह और उसका साथी प्रेम सिंह शुक्रवार को बाजार से कुछ खरीदारी कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गयी। 

अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि इस हादसे में शमशेर और प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गयी। दोनों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बतायी गयी है। दोनों के शवों को शवगृह में रखवाया गया है जहां शनिवार को उनका पोस्टमार्टम होगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: जहरखुरान ने दो महिलाओं को बनाया शिकार, नशीली चाय पिलाकर ईको कार चालक हो गया फरार

संबंधित समाचार