बरेली: जहरखुरान ने दो महिलाओं को बनाया शिकार, नशीली चाय पिलाकर ईको कार चालक हो गया फरार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बदायूं की दो महिलाओं से जेवर और नकदी लूट ले गया

बरेली, अमृत विचार : कार चालक जहरखुरान ने दो महिलाओं को नशीली चाय पिलाकर लूट लिया। इसके बाद अर्द्ध बेहोशी की हालत में रोडवेज बस अड्डे पर छोड़कर फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: ओवरब्रिज के लिए रेल मंत्री से मिले धर्मेंद्र कश्यप

बदायूं जिले के कस्बा सहसवान निवासी शाहिदा ने बताया कि वह अपनी रिश्तेदार रेहाना और छह वर्षीय बेटे के साथ किला क्षेत्र में दूल्हा मियां की मजार के पास रहने वाले रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आईं थीं। कार्यक्रम के बाद वे लोग बदायूं जाने के लिए जंक्शन पहुंची, लेकिन ट्रेन लेट थी।

तब सभी लोग जंक्शन से रोडवेज बस अड्डे जाने के लिए बाहर आ गए। जंक्शन के बाहर एक कार चालक ने बदायूं जाने की बात कहकर उन्हें अपनी एक ईको कार बैठा लिया। कुछ देर बाद कार चालक ने दोनों महिलाओं नशीली चाय पिलाई और चाय पीते ही दोनों बेहोश होने लगीं। जबकि उनके बेटे ने चाय नहीं पी थी। वहीं आरोपी कार चालक ने उन्हें अर्द्ध बेहोशी की हालत में रोडवेज बस अड्डे पर यह कहते हुए उतार दिया कि बदायूं पहुंच गए हैं।

इसके बाद वह फरार हो गया। होश आने पर शाहिदा ने बताया कि कार चालक करीब तीन लाख रुपये के जेवर और नकदी लूट ले गया है। जबकि रेहाना को अब तक होश नहीं आया है। पुलिस से जानकारी मिलने पर उनके परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि इस संबंध में उन्हें अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें - बरेली: पशुपालक गायों से दूध निकालने के बाद न छोड़ें, वैलेंटाइन-डे की जगह मनाए  गौ माता सम्मान दिवस- धर्मपाल सिंह

संबंधित समाचार