बरेली : नहीं थम रहीं गोकशी की घटना, फिर मिले गौवंशीय पशुओं के अवशेष, हिंदू संगठनों में आक्रोश
बरेली, अमृत विचार। शहर में गोकशी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी गो तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं।
शनिवार को बिथरी चैनपुर के गांव डोहरिया में एक खेत दो गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। इसे लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच में जुट गई है। इसके अलावा रिठौरा -भंडसर पुल के नीचे भी मिले गौवंशीय पशुओं के अवशेष पुलिस ने गड्ढा खुदवाकर दफन किए।
गोवंश के अवशेष मिलने पर एसएसपी ने बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी और रिठौरा चौकी इंचार्ज को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें : बरेली : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, दो दिन पहले हुई थी भाई के शादी
