महाधिवेशन के लिए कांग्रेस ने बनाई विभिन्न समितियां

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने 24 से 26 फरवरी तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित पार्टी के तीन दिवसीय 85वें अधिवेशन के लिए ड्राफ्टिंग समिति के साथ ही विभिन्न मामलों की उपसमितियों का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें - Delhi-Mumbai Expressway : PM Modi करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, इन सुविधाओं से है लैस, देखें VIDEO 

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को बताया कि पार्टी ने महाधिवेशन के लिए संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश के नेतृत्व में 22 सदस्य ड्राफ्टिंग समिति गठित की है और इसी विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को समिति का संयोजक बनाया गया है। व

रिष्ठ नेता पी चिदंबरम, वीरप्पा मोइली, अशोक चौवाण, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, पृथ्वीराज चौवाण, शशि थरूर, ज्योतिमणि, राजीव गौड़ा, सुप्रिया श्रीनेत सहित 21 सदस्यों को समिति में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि राजनीतिक मामलों की समिति का अध्यक्ष वीरप्पा मोइली को बनाया गया है और अशोक चौहवाण को इसका संयोजक नियुक्त किया गया है। समिति में अधीर रंजन चौधरी, कुमारी सैलजा, राजीव शुक्ला, गौरव गोगोई, गणेश गोदियाल सहित 20 सदस्य शामिल किए गए हैं।

आर्थिक मामलों की 18 सदस्यीय समिति का पी चिदंबरम को अध्यक्ष और गौरव बल्लव को संयोजक बनाया गया है। समिति में सचिन पायलट सहित 16 सदस्य है। कांग्रेस नेता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मामलों की समिति का अध्यक्ष सलमान खुर्शीद को और संयोजक शशि थरूर को बनाया गया है।

समिति में 11 सदस्य हैं। इसी तरह से किसान और कृषि संबंधित उपसमिति भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में बनाई गई है और रघु वीरा रेड्डी को इसका संयोजक बनाया गया है। समिति में 14 सदस्य हैं।

उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मामलों की उपसमिति का दायित्व मुकुल वासनिक को सौंपा गया है और के राजू को इसका संयोजक बनाया गया है। समिति में 16 सदस्य हैं।

युवा, शिक्षा और रोजगार मामलों कि समिति का अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बरार को बनाया गया है। ज्योतिमणि को इसका संयोजक और युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, मीनाक्षी नटराजन, अलका लांबा, हिबी ईडेन,जिग्नेश मेवानी सहित 16 सदस्य बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें - मल्लिकार्जुन खरगे ने नरेंद्र मोदी सरकार पर लगाया अदाणी को बचाने का आरोप 

संबंधित समाचार