जौनपुर में बोले स्वामी प्रसाद मौर्य- महिलाओं, दलित-पिछड़ों को न्याय दिलाने तक जारी रहेगी मेरी लड़ाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। रामचरितमानस के एक चौपाई पर विवादित बयान देकर चर्चा में आये समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने शनिवार को कहा कि महिलाओ, दलित और पिछड़ो के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

लखनऊ से वाराणसी जाते समय यहां पत्रकारों से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा “मैं अपने बयान पर अडिग हूं।
एक विशेष वर्ग के लोग ही मेरा विरोध कर रहे है। एक वर्ग काफी पहले से धर्म की आड़ में महिलाओं, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को प्रताड़ित करता आ रहा है। मेरी लड़ाई महिलाओं, दलितों, पिछड़ों को न्याय दिलाने तक जारी रहेगी।”

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ईस्ट इंडिया कम्पनी की तर्ज पर काम कर रही है। वह चुनिंदा उद्योगपतियों का खजाना भर रही है। एयरपोर्ट, बन्दरगाह, बैंकों को बेच रही है जबकि नौजवानों को नौकरी नही मिल रही है , किसान व्यापारी सब परेशान है । भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिये इन्वेस्टर समिट के जरिये जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।

यह भी पढ़ें:-UP GIS 2023: समापन समारोह में आज राष्‍ट्रपत‍ि मुर्मू होंगी शाम‍िल, सीएम योगी देंगे कुल निवेश की जानकारी

संबंधित समाचार