रायबरेली: आग लगने से लाखों की गृहस्थी जलकर खाक, ग्रामीणों ने पाया काबू  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

एक घंटे बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई 

ऊंचाहार/ रायबरेली, अमृत विचार। रविवार की दोपहर गांव से बाहर बने एक घर में अचानक आग लग गई । जिससे पूरा घर जलने लगा । भागकर मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया है। इस अग्निकांड में लाखों की क्षति हुई है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव नजनपुर के सामने एकांत में बने घर का है। गुलरिहा गांव निवासी राम दुलारे पासी नजनपुर गांव के सामने अपने खेत के पास घर बनाकर करीब तीन दशक से निवास करते थे। रविवार की दोपहर घर के लोग बाहर खेत में काम करने गए थे। घर में छोटे छोटे बच्चे थे। उसी समय अचानक घर में आग लग गई। रविवार को तेज चल रही पछुवा हवाओं के कारण आग ने जल्द से विकराल रूप धारण कर लिया। तब आसपास के लोगों को आग लगने की जानकारी हुई। उसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। 

इस बीच ग्रामीणों ने दमकल को फोन पर सूचना दी। साथ ही ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आसपास पानी की कोई व्यवस्था न होने के कारण आग बुझाने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। फिर भी करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। किंतु तब तक पूरी गृहस्ती जलकर राख हो चुकी थी। एक घंटे बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई । इस अग्निकांड में घर का सारा खाद्यान्न , कपड़े और बर्तन जलकर राख हो गए है। जिसमे लाखों रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -VIDEO : स्वामी प्रसाद की गाड़ी पर फेंकी काली स्याही, भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेरा 

संबंधित समाचार