VIDEO : स्वामी प्रसाद की गाड़ी पर फेंकी काली स्याही, भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेरा 

सपा एमएलसी ने रामचरित मानस पर दिया था विवादित बयान  

VIDEO : स्वामी प्रसाद की गाड़ी पर फेंकी काली स्याही, भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेरा 

वाराणसी, अमृत विचार। अपने रामचरित मानस पर दिए विवादित बयान को लेकर स्वामी प्रसाद हिन्दू संगठनों के निशाने पर हैं। अभी कुछ देर पहले वाराणसी में उनका जमकर विरोध हुआ है। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी परसाद की गाड़ी को घेरकर उन्हें काले झंडे दिखाए और काली स्याही फेंकी। सोनभद्र जाते समय टेंगरा मोड़ पर स्वामी प्रसाद के सामने जय श्रीराम के नारे भी कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं।

  

उग्र भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने स्वामी प्रसाद के काफिले के सामने से बड़ी मुश्किल से हटाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वामी प्रसाद ने हिन्दू धर्म के पवित्र ग्रन्थ का अपमान किया है ये कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसको लेकर वो माफी मांगें, उनपर सरकार कार्रवाई करे।    

ये भी पढ़ें - अपनी ही पार्टी में घिरते जा रहे अखिलेश, अब सपा विधायक ने खोला स्वामी प्रसाद के खिलाफ मोर्चा, बताया- 'विक्षिप्त प्राणी'