असम के राज्यपाल बने वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया चुने गए आठ बार विधायक और एक बार सांसद 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। असम के राज्यपाल नियुक्त किए गए राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हैं और वह आठ बार विधायक एवं एक बार सांसद रह चुके है। राजस्थान में उदयपुर में 13 अक्टूबर 1944 को जन्में श्री कटारिया ने उदयपुर में ही शिक्षा प्राप्त की और वह राजस्थान के गृह मंत्री एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें - बाल विवाह : असम के नागरिक समाज ने गिरफ्तारियों को कोई समाधान नहीं बताया- दुर्बा घोष

 कटारया वर्ष 1977 में छठी राजस्थान विधानसभा के लिए पहली बार विधायक चुने गए। इसके बाद वह वर्ष 1980 में सातवीं, 1993 में दसवीं, वर्ष 1998 में 11वीं, वर्ष 2003 में 12वीं, 2008 में 13वीं, 2013 में 14वीं एवं वर्ष 2018 में 15वीं विधानसभा के लिए विधायक चुने गए। श्री कटारिया वर्ष 1989 में उदयपुर से नौवीं लोकसभा के लिए सांसद भी चुने गए।

उन्हें वर्ष 2019 में दूसरी बार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। इससे पहले वह वर्ष 2002 एवं 2003 में भी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके है। वह विधानसभा में लोक लेखा समिति के अध्यक्ष एवं विभिन्न समितियों में सदस्य रह चुके हैं।

वह पार्टी में भी विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं और वह वर्ष 1999 एवं 2000 में पार्टी के राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष रहे। वर्ष 1986 से 1993 तक पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं वर्ष 1977 से 1980 तक जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं महासचिव भी रहे।

ये भी पढ़ें - गोवा में प्राचीन सप्तकोटेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा: मोदी, शाह

संबंधित समाचार