मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र में रविवार भोर एक सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेरठ के शास्त्री नगर निवासी सत्येंद्र यादव अपनी कार में देहरादून से मेरठ की ओर जा रहे थे।

कार में उनके साथ दिलशाद नाम का एक व्यक्ति और एक मोटर मैकेनिक सवार था। सुबह करीब चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर भैंसी कट के निकट विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसमें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल तीनों लोगों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां सत्येंद्र और एक अन्य अज्ञात मोटर मैकेनिक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर हालत में दिलशाद का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अफसरों के फरमानों के बाद भी ग्राम पंचायतों में ठहरा है विकास कार्य

संबंधित समाचार