Wedding Anniversary : वेडिंग एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर Romantic हुए संजय दत्त और मान्यता, शेयर किया Video

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। मान्यता दत्त ने अपने पति संजय दत्त के साथ अपनी 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर डांस वीडियो शेयर किया है। मान्यता दत्त ने 11 फरवरी को 15वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में संजय दत्त और मान्यता क्लब में अमिताभ बच्चन के गाने ‘तुम साथ हो जब अपने’ में कपल डांस करते नजर आ रहे हैं। 

https://www.instagram.com/p/CofiDDVj1Nl/?hl=en

सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए मान्यता ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने अपने शादी के पंद्रह साल को याद करते हुए लिखा, ‘हम दोनों एक दूसरे को 21 सालों से जानते हैं। हमने गलती की, माफी मांगी, एक दूसरे को चांस भी दिया, माफ किया, मस्ती मजाक भी किया और एक दूसरे से प्यार भी किया।’ 

संजय दत्त ने भी रोमांटिक पोस्ट शेयर किया। संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, मान्यता, आज इस खास दिन पर मैं इस मोमेंट को सेलिब्रेट करना चाहता हूं। तुमने मेरे जीवन के हर एक दिन को खुशी और प्यार भर दिया है। मेरी वंडरफुल वाइफ और दोस्त, मैं तुमसे हमेशा-हमेशा प्यार करता रहूंगा। 

ये भी पढ़ें:- नहीं रहे मशहूर सिने इतिहासकार Sharad Dutt, कैंसर से थे पीड़ित

संबंधित समाचार