अयोध्या: स्वास्थ्य मेले में हुआ 1341 मरीजों का उपचार, अधिकारियों ने परखी व्यवस्था
अयोध्या, अमृत विचार। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में आए 1341 मरीजों का चिकित्सकों ने उपचार किया। स्वास्थ्य मेला में पेट व चर्म रोग के मामले सबसे ज्यादा आए। वहीं प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे नोडल अधिकारियों ने स्वास्थ्य मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से उनका हाल जाना।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले के सभी 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 86 चिकित्सक व 294 पैरामेडिकल स्टाफ ने स्वास्थ्य मेले में आए 606 पुरुष, 515 महिला व 220 बच्चों का उपचार किया। बताया गया कि स्वास्थ्य मेले में आंख के पांच, लिवर के 35, बुखार के 46,सांस के 47, पेट के 107, शुगर के 71, चर्म रोग के 110 मरीज आए जबकि अन्य मरीजों की बीपी आदि की जांच की गई।
ये भी पढ़ें -अयोध्या में आरएसएस ने चलाया एक पेड़ देश के नाम अभियान
