लखनऊ : एलएलबी छात्रों पर धारदार हथियार से हमला

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

छात्र के सिर पर आए 21 टांके, साथी की हालत नाजुक

अमृत विचार, लखनऊ। चिनहट कोतवाली में दो एलएलबी छात्रों को मामूली विवाद में दबंगों ने धार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया है। इस वारदात में एक छात्र के सिर पर 21 टांके आए हैं। जब दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

चिनहट स्थित मल्हौर में अमेटी कॉलेज के छात्र कार्तिकेय जायसवाल और हर्ष मोहन जो कि कॉलेज के हॉस्टल में ही रह कर पढ़ाई करते हैं शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे दोनो हॉस्टल के बाहर चाय पीने गये थे। वहां पर मामूली बात पर उनका विवाद सरफराज, अनुराग दुबे और अशरफ हारून से हो गया। कार्तिकेय ने बताया कि आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों समेत उन पर हमला बोल दिया और हर्ष के सिर पर धारदार हथियार के वार से गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोग हस्तक्षेप करने आए तो हमलावर छात्रों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। आनन-फानन में पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। कार्तिकेय ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उसे सिर पर 21 टांके आए है। जबकि उसके साथी हर्ष मोहन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे केजीएयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

लोग छात्र का बनाते रहे वीडियो

पीड़ित छात्र ने बताया कि दबंग उनकी पिटाई कर रहे थे तो लोगों का हुजूम वहां एकत्र हो गया। लेकिन किसी ने भी उन्हें बचाने की जहमत नहीं की। लोग मारपीट का वीडियो बनाने लगे। हालांकि, कुछ देर बाद स्थानीय लोग दबंगों की तरफ दौड़े। थाना प्रभारी अलोक राव ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : गोंडा : तालाब में मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार