रायबरेली: बेटी की चौथी से लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सलोन (रायबरेली) अमृत विचार। बेटी की चौथी कराकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।घटना के दौरान बोलेरो खाई में पलट गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलो को सीएचसी सलोन पहुचाया। यहां अधेड़ को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।वही पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।महंत सिंह (50 )पुत्र लाल किशोर सिंह निवासी डगरारा थाना लालगंज आझारा जनपद प्रतापगढ़ की बड़ी बेटी की शादी 26 जनवरी2023 को हुई थी।

रविवार को बेटी की चौथी लेकर परिवार के सदस्य कानपुर महानगर गए हुए थे।देर रात महंत सिंह,बेटी के ससुराल से अपनी अर्टिगा गाड़ी से लौट रहे थे। गाड़ी पर बड़े भाई शीतला बख्स सिंह, छोटी लड़की तनु सिंह और चाचा का लड़का अर्जुन सिंह मौजूद थे। सलोन प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राज्यमार्ग स्थित रग्घूपुर के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने पीछे से अर्टिगा कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार खाई में पलट गई।

वहीं दुर्घटना को अंजाम देकर बोलेरो सवार फरार हो गया।घटना के दौरान आसपास के लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को निकाल कर सीएचसी पहुँचाया। यहां डाक्टरो ने अधेड़ महंत सिंह को मृत घोषित कर दिया।प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय ने बताया कि बोलेरो सवार की टक्कर से एक कि मौत हुई है। गाड़ी की तलाश कराई जा रही है।शव को पीएम के लिए भेजकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-वो दूध पीता बच्चा है' ...रामचरितमानस मुद्दे पर सपा में जंग जारी, स्वामी प्रसाद ने सपा विधायक पर किया पलटवार

संबंधित समाचार