शाहजहांपुर: मंत्री सुरेश खन्ना और जितिन प्रसाद ने किया पुवायां-बदायूं हाइवे का शिलान्यास, निर्माण भी शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

135 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मार्ग, तिलहर से बदायूं का सफर होगा सुगम

खेड़ा बझेड़ा/गढ़िया रंगीन (शाहजहांपुर) ,अमृत विचार। लंबे अरसे के इंतजार बाद क्षेत्रवासियों को पुवायां, तिलहर-बदायूं मार्ग के गड्ढों से निजात मिलने वाली है। सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने नवादा मोड़ स्थित जैतीपुर टी प्वाइंट पर हाइवे के चौड़ीकरण का शिलान्यास किया। साथ ही बैगुल नदी सेतु का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को बड़ा तोहफा भी दिया। वहीं दोनों मंत्रियों ने कटरा विधानसभा की 32 सड़कों का शिलान्यास भी किया।

भूमि पूजन और शिलान्यास के बाद हुई सभा में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि जिले के चहुंमुखी विकास के लिये भाजपा की सरकार सतत प्रयत्नशील एवं संकल्पबद्ध है। सरकार की प्राथमिकता जनसुविधाओं को बेहतर बनाने की है। हम इस दिशा में निरन्तर देश एवं प्रदेश में काम कर रहे हैं। हमारी सरकारों के काम यर्थाथ धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। पूर्व की सरकारों की भांति महज कागजी और किताबी काम हमारी सरकार में नहीं होते हैं।

वहीं लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि जिले के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में सड़कों, दीर्घ सेतुओं एवं लघुसेतुओं के काम प्राथमिकता पर कराए जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि प्रदेश में बहुत अच्छे स्तर के मार्ग हों ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा रहे एवं समय की बचत हो सके। दोनों मंत्री के पहुंचने पर क्षेत्रीय विधायक वीर विक्रम सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

शिलान्यास समारोह में पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज, विधायक हरिप्रकाश वर्मा, सलोना कुशवाहा, राजीव कुमार सिंह (दातागंज), श्याम बिहारी (फरीदपुर), एमएलसी सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र पाल यादव, सुरेन्द्र वाल्मीकि, विनीत मिश्र, कौशल मिश्र, भूपेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, प्रशान्त कठेरिया आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: शिवरात्रि और होली पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट, आईजी ने किया पैदल मार्च

संबंधित समाचार