बरेली: बदायूं रोड पर नाले में अधेड़ का शव मिला, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

Demo Image

बरेली, अमृत विचार। सुभाष नगर क्षेत्र के बदायूं रोड स्थित एक नाले में सोमवार को 1 फरवरी से लापता अधेड़ का शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

सोमवार दोपहर को राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि बदायूं रोड स्थित नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान बदायूं जिले के उसावा निवासी विजय सिंह (47) के रूप में हुई है। वह अपने दोस्त राकेश पाठक के साथ बरेली आया था। जो गत 1 फरवरी से लापता था।

यह भी पढ़ें- बरेली: फसलों पर तापमान की मार, चिंता में डूबे किसान

पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों दे दी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि नाले में मिला शव पूरी तरह से सड़ चुका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद ही मामले के बारे में कुछ पाना संभव होगा।

बेटे ने लगाया हत्या का आरोप
विजय सिंह के बेटे ने आरोप लगाया कि उसके पिता विजय सिंह को मोहल्ले के रहने वाले राकेश पाठक 1 फरवरी को अपने साथ बरेली ले गए थे। जब वह घर वापस आए तो उनसे पिता के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उसने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता के शरीर में चोट के कई निशान मिले हैं।

साथ ही उनके मुंह को मफलर से बांधा गया था। यह सब पिता की हत्या किए जाने के बाद किया गया होगा। वहीं सुभाषनगर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: नकलचियों पर रहेगी खास नजर, बांटे गए 2 सुपर, 6 जोन और 17 सेक्टरों में परीक्षा केंद्र

संबंधित समाचार