Valentine Day 2023 : चांद से पर्दा कीजिए...पर आज नहीं, पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे मैसेज...बढ़ेगा प्यार
नई दिल्ली। Valentine's day 2023 : आज यानी 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे है। इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। ताकि, वे प्यार का इजहार अपने साथी के सामने बयां कर सकें। वैसे तो प्यार की कोई भाषा नहीं होती, लेकिन कई बार इसे शब्दों में पिरोना बेहद जरूरी हो जाता है और आज के दिन आप अपने दिल की हर बात अपने पार्टनर को कह के अपना बना सकते हैं। किसी शायर की शायरी है कि दिल-ए-बेताब को आदत है मचल जाने की, जो प्रेमियों के सिर चढ़कर बोली...चांद से पर्दा कीजिए...पर आज नहीं, आज तो है इजहार का दिन...।
पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे मैसेज
लफ़्जों में क्या तारीफ करूं आपकी
आप लफ़्जों में कैसे समा पाओगे
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे
मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप ही नजर आओगे।
मोहब्बत ने बहुत कुछ सिखा दिया
मुझे तेरा सच्चा आशिक़ बना दिया।
ज़िन्दगी को फूलों-सा महका दिया
हर समां को तारों-सा सजा दिया
मेरी मोहब्बत का
बस इतना सा फ़साना है,
एक मेरा दिल है और
उसमें तुम्हें बसाना है
दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा है,
आज करूंगा में उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूंगा मेरे प्यार का इजहार
तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है
तुम्हारे साथ हुई हर मुलाकात अलग है
हर शख्स मेरी ज़िंदगी में गुज़र कर गया
मगर तुम्हारे साथ बीती हर याद अलग है।
इन तरीकों को अपनाएं, बढ़ेगा प्यार
- एक सच्ची तारीफ किसी का भी दिन रोशन कर सकती है। अगर आप अपने पार्टनर की सराहना करते हैं तो आपका प्यार कभी कम नहीं होगा।
- सम्मान एक रिश्ते का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यदि आप अपने पार्टनर का सम्मान करते हैं, तो वह आपके आस-पास सहज महसूस कर सकता है।
- सरप्राइज आपके रिश्ते को अलग स्तर पर ले जा सकता है। अपने पार्टनर को खाने के लिए कुछ अच्छा दें। आपको उनकी सुखद प्रतिक्रिया देखकर खुशी होगी।
- ईमानदारी के बिना रिश्ते की नींव हमेशा कमजोर रहेगी। अपने पार्टनर के साथ ईमानदार होना उन्हें यह बताने का एक तरीका है कि आप पर भरोसा किया जा सकता है।
- एक लंबे दिन के बाद, अपने साथी के दिन के बारे में पूछना, भले ही आपका खुद का दिन खराब हो, यह दर्शाता है कि आप उनकी कितनी परवाह करते हैं।
जानें क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन डे?
संत वेलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने के बारे में सोचते थे। लेकिन शहर के राजा क्लॉडियस को ये बात पसंद नहीं थी। राजा का मानना था कि प्यार और शादी पुरुषों की बुद्धि और शक्ति को खत्म कर देती है। इसलिए राजा ने आदेश जारी किया था कि राज्य के सैनिक और अधिकारी शादी नहीं कर सकते। सम्राट क्लाउडियस की इस सोच का संत वैलेंटाइन ने विरोध करते हुए एक जोड़े की शादी करवा दी। उनके ऐसा करने पर राजा क्लाउडियस ने 14 फरवरी को संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया था।
ये भी पढ़ें : Valentine's day 2023: Google ने वैलेंटाइन डे पर रोमांटिक Doodle बनाकर दिया ये संदेश
