खटीमाः विद्युत विभाग ने 22 कनेक्शन काटे, 50 हजार बकाया वसूला
खटीमा, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस के अनुसार, बिजली विभाग के एसडीओ अंबिका यादव ने पुलिस को सौंपी तहरीर में 13 फरवरी की शाम को अभियान के दौरान आरोप लगाया है कि इस्लामनगर में आरोपी जीशान, वार्ड संख्या 03 इस्लामनगर निवासी आरोपी हसमत, वार्ड संख्या 4, इस्लामनगर निवासी आरोपी निशाद खान, आरोपी आशमा, इस्लामनगर निवासी आरोपी मुन्ने, आरोपी नासिर हुसैन आदि पर एलटी लाइन में कट लगाकर बिजली चोरी का आरोप लगाया है।
कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग 135 बिजली अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इधर, एसडीओ यादव ने बताया कि कुल नौ मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कुल 40 जांच की गई और 22 बकाएदारों का कनेक्शन काटा व कुल 2 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।
टीम में हल्द्वानी के ईई उमाकांत चतुर्वेदी, रुद्रपुर बिजिलेंस एसडीओ अंशुल मदान, हल्द्वानी बिजिलेंस एसडीओ मनोज पांडेय, इंस्पेक्टर शरद चौधरी, जेई पवन उप्रेती शामिल रहे।
