हल्द्वानी: पीरूमदारा चौकी प्रभारी रहे कविंद्र शर्मा के खिलाफ जांच के आदेश
हल्द्वानी, अमृत विचार। पीरूमदारा चौकी प्रभारी रहे कविंद्र शर्मा वर्तमान में ऊधमसिंहनगर की सरकड़ा चौकी के प्रभारी हैं और उनके खिलाफ शासन से जांच के आदेश जारी हुए हैं। आरोप है कि पीरूमदारा चौकी प्रभारी रहते हुए उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और अवैध संपत्ति अर्जित की।
बता दें कि शासन से जांच के आदेश हो गए हैं, लेकिन कविंद्र अभी भी अपने पद पर बने हुए हैं। पूरे मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी गई है।
अपर सचिव ललित मोहन की ओर से इस संबंध में निदेशक विजिलेंस को पत्र लिखा गया है। विजिलेंस की ओर से 31 जुलाई 2022 को शासन से शर्मा के खिलाफ जांच के लिए अनुमति मांगी गई थी। इसके बाद सतर्कता समिति की बैठक हुई, जिसमें शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की खुली जांच की सिफारिश की गई है।
16 जनवरी को शर्मा के खिलाफ खुली जांच का फैसला लिया गया। आरोप है की शर्मा ने चौकी प्रभारी रहते हुए अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है। यह उनकी कुल आय से कहीं अधिक है। इस संबंध में शासन ने तीन माह के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है।
