हमीरपुर: Valentine day पर प्रेमिका ने मिलने से किया मना तो प्रेमी ने उठाया यह बड़ा कदम
हमीरपुर, अमृत विचार। आशनाई के चलते वैलेंटाइन डे के पर थाना मुस्करा के गांव में मंगलवार रात एक युवक ने युवती के घर के भीतर घुसकर प्रेम का इजहार करना चाहा, लेकिन युवती के तैयार न होने पर युवक ने खुद को गोली मार ली। जानकारी होते ही परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से जिला चिकित्सालय हालत गंभीर में रेफर किया गया।
फिलहाल लखनऊ में एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। थाना मुस्करा के एक गांव निवासी राजेश राजपूत उर्फ राजू का पुत्र आशिक राजपूत (20) एक युवती को चाहने लगा था, इसी के चलते वैलेंटाइन डे की रात प्रेमिका से मिलने उसी के घर जाकर इजहार करने गया, लेकिन लड़की के मना करने पर उसी के घर के अंदर खुद को गोली मार ली। सूचना मिलते ही युवक के परिवारीजन आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए।
जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया इस मामले में इंचार्ज थाना प्रभारी नंदकिशोर ने बताया कि वे सारी रात गांव में रुक कर जांच पड़ताल में जुटे रहे। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है। घटनास्थल पर एक बुलेट भी बरामद हुआ है लेकिन अभी किसी तरफ से कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। घायल का लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर देहात अग्निकांड में जान गंवाने वाली मां-बेटी का हुआ अंतिम संस्कार, मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
