Video: कार्तिक आर्यन की फिल्म Shehzada का टाइटल ट्रैक रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। कार्तिक आर्यन और कृति सैनन स्टारर फिल्म शहजादा का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है।यू ट्यूब पर टी सीरीज के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किए गए इस गाने को सोनू निगम ने गाया है वहीं गाने का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। वहीं यह गीत मयूर पुरी द्वारा लिखा गया है।

https://www.instagram.com/p/Coo6RUzjOye/?hl=en

 गाने की शुरुआत में कार्तिक कहते नजर आ रहे हैं, '25 साल से तू अपने बेटे को मिल रहा था, आज मैं पहली बार अपने बाप से मिलूंगा।' यहीं से गाने की शुरुआत हो जाती है। कार्तिक आर्यन ने शहजादा के टाइटल ट्रेक को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं जो आ गया.... मैं अब ना जाऊंगा... मैं सबका बन जाऊंगा शहजादा'।

बताया जा रहा है कि फिल्म शहजादा अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशनर वरुण धवन के भाई रोहित धवन ने किया है। फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सैनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर की भी अहम भूमिका हैं।यह फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:- Aamir Khan Productions ने ललिता लाजमी को दी श्रद्धाजंलि, कहा- 'हमें आपकी बहुत याद आएगी'

संबंधित समाचार