मुरादाबाद: रंजिश के चलते घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

महिला और उसकी दोनों बेटियों को पीटा, एक को लगी चोट, गांव असलेमपुर का मामला, एसएसपी से शिकायत पर भी दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव असलेमपुर में भूमि की रंजिश के चलते गांव न छोड़ने पर विधवा महिला के जेठ के लड़के व एक अन्य युवक ने हमला बोल दिया। महिला और उसकी दोनों बेटियों को बुरी तरह पीटा। धारदार हथियार से हमले में एक बेटी के हाथ में चोट आई है। 

गांव निवासी वंदना पत्नी स्व. प्रणवीर सिंह (पूर्व प्रधान) ने बताया कि कृषि भूमि के बंटवारे को लेकर उसका विवाद चल रहा है। जिसका मुकदमा एसडीएम कोर्ट में चल रहा है। जिसे लेकर उसके जेठ चंद्रपाल सिंह और उनका परिवार उनसे रंजिश रखता है। वह उनपर गांव छोड़कर जाने के लिए दबाव बना रहे हैं। वंदना के अनुसार बुधवार को वह अपनी दोनों बेटियों के साथ घर में काम कर रही थी। तभी उसके जेठ का लड़का योगेश और एक अन्य  घर में घुस गये।

 उन्हें गांव छोड़ने की धमकी देकर मारना पीटना शुरू कर दिया। धारदार हथियार के हमले में उनकी बेटी अपेक्षा के हाथ में चोट आई है। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। अपनी बेटियों के साथ कोतवाली पहुंचकर पीड़िता ने घटना की तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल युवती का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया है। पुलिस ने वंदना की तहरीर पर आरोपी उसके जेठ के लड़के योगेश पुत्र चंद्रपाल और तरुण पुत्र विनोद के खिलाफ देर शाम मुकदमा कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष के खिलाफ मकदमा दर्ज, डीएम से मिले पार्टी विधायक....निष्पक्ष जांच की मांग

संबंधित समाचार