अयोध्या: जल संरक्षण के लिए पूराबाजार के 54 गांवों में बनेंगे सोक पिट

अयोध्या: जल संरक्षण के लिए पूराबाजार के 54 गांवों में बनेंगे सोक पिट

पूराबाजार, अयोध्या। विकासखंड पूरा बाजार के 54 गांवों में कीचड़ और जलभराव से मुक्ति व जल संरक्षण के लिए सोक पिट बनाए जाएंगे। इसकी शुरुआत मॉडल पंचायत रामपुर सरधा से की गई है। इंडिया मार्का टू हैंड पंप से निकलने वाले जल से होने वाले कीचड़ व जलभराव से बचाव के लिए ग्राम पंचायतों में सोक पिट बनवाये जाएंगे जिसका निर्देश एडीओ पंचायत ने सभी ग्राम पंचायत के सचिव को दिया है।

जिसकी शुरुआत रामपुर सरधा ग्राम पंचायत में हुई है। ग्राम पंचायत के सचिव कोमल मिश्रा ने बताया कि 10 इंडिया मार्का टू हैंड पंप पर जल संरक्षण के लिए चेंबर युक्त सोख पिट ग्राम निधि से बनाए गए हैं जो अपने में मिसाल है। एडीओ पंचायत धनजीत ने बताया कि विकासखंड पूरा बाजार की ग्राम पंचायत रामपुर सरधा एक ऐसी ग्राम पंचायत है जो विकास का मॉडल पेश करती है।

ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के निर्माण के दौरान सबसे पहले टाइल्स का प्रयोग और मीटिंग हाल बनाने का काम रामपुर सरधा पंचायत भवन में हुआ था। जिसका मॉडल पूरे जिले में लागू किया गया। इसी प्रकार ब्लॉक में सोक पिट की शुरुआत रामपुर सरधा से हुई है। मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने गांव के निरीक्षण के दौरान सोक पिट देखकर प्रधान और सचिव की तारीफ की थी। इसी तर्ज पर सभी ग्राम पंचायतों में सोख पिट बनवाए जायेंगे।

यह भी पढ़ें:-जिम्स यूपी का पहला ऐसा संस्थान बन गया है जहां पूर्व सैनिकों को बेनकदी चिकित्सा मिलेगी: ब्रजेश पाठक

ताजा समाचार

राज्यसभा उपचुनाव: भाजपा उम्मीदवार रेखा शर्मा ने नामांकन किया दाखिल, निर्विरोध चुने जाने की संभावना
IND vs AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए जबरदस्त क्रेज, पहले दिन के सभी टिकट बिके 
उन्नाव में घर के बरामदे में सो रही युवती से युवक ने किया दुष्कर्म: जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार
संदिग्ध हालात में महिला की मौत, भाई ने जताई हत्या की आशंका
उन्नाव में बंधक बनाकर लूट करने वाले नौ लुटेरों को 10-10 की सजा: कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया, सेल्स टैक्स अफसर बनकर की थी घटना
Bareilly: प्यार पाने के लिए कोर्ट में दे बैठे फर्जी दस्तावेज, दोनों पर उलटा पड़ा दांव, प्रेमी-प्रेमिका पर FIR