मुख्यमंत्री ने जताया दुख : गोरखपुर में यज्ञ के दौरान मची भगदड़ में तीन की मौत, हाथी के भड़कने से हुआ हादसा
अमृत विचार,गोरखपुर। जिले के जगतबेला स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां हो रहे यज्ञ समारोह के दौरान एक हाथी भड़क (बिदक) गया। जिसके चलते हाथी ने कई लोगों को कुचल दिया। इस घटना में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं इस पूरी घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुये मृतक के परिजनों को मुआवजा देने के निर्देश दिये हैं। हादसे में मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये मुआवजे के रूप में दिये जायेंगे।
दरअसल, यत्र समारोह में हाथी को भी लाया गया था। इस दौरान अचानक से हाथी भड़क गया और इधर उधर भागने लगा। गुस्साये हाथी के रास्ते में जो भी आया वह कुचला गया। इस घटना में मरने वालों के संख्या की पुष्टि अधिकारिक तौर पर नहीं हो पाई है। हाथी को गुस्सा क्यों आया,इस पर तरह-तरह की बांते सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है हाथी शोर शराबे से परेशान था,इसी बीच किसी ने उसको छेंड़ दिया। जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया। हादसे की जानकारी होते ही मौंके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंच गये और भड़के हाथी को पकड़ने में जुट गये।
वहीं इस घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये 5-5 लाख रुपये दिए जाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें : खबर का असर : कपूरथला मोहल्ले में शुरू हुआ सफाई कार्य
