Sultanpur Train Accident: शाम तक अयोध्या-प्रयागराज रेलमार्ग रहा बाधित
दो ट्रेन निरस्त, तीन का रूट डायवर्ट
.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या मंडल के जनपद सुल्तानपुर में भोर में हुए रेल हादसे के बाद अयोध्या-प्रयागराज मार्ग की दो ट्रेनें निरस्त कर दी गईं। स्टेशन पर पहुंच यात्रियों को जैसे ही ट्रेन के कैंसिल होने की खबर मिली तोे वे सीधा बस अड्डे पहुंचे। इस दौरान बस अड्डे पर भी आपाधापी की स्थिति देखी गई। सवारियों से मनचाहा किराया वसूलने में ई-रिक्शा चालकों ने भी खूब चांदी कूटी।
सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर रेल विभाग की लापरवाही के चलते गुरुवार की भोर में स्टेशन से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर दक्षिणी केबिन के पास दो मालगाड़ियों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया। एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। मनकापुर से वाया अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज जाने वाली ट्रेन 14126 सरयू एक्सप्रेस को अयोध्या आने के बाद निरस्त कर दिया गया। यह ट्रेन अयोध्या कैंट से चार बजकर 20 मिनट पर रवाना होती है। इसके अलावा फैजाबाद-प्रयागघाट पैसेंजर भी रद कर दी गई। यह ट्रेन शाम को 5:45 पर अयोध्या कैंट से रवाना होती है। इसके अलावा तीन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। अयोध्या कैंट स्टेशन के अधीक्षक दिग्विजय सिंह ने बताया कि ट्रेनें शुक्रवार से अपने निर्धारित समय पर चलेंगी।
ये भी पढ़ें -Traffic in Lucknow : ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया निरीक्षण