Traffic in Lucknow : ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज अवध चौराहा और पॉलिटेक्निक चौराहे पर अक्सर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुये निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि चौराहों पर जाम की समस्या को समाप्त करने और आवागमन को सुलभ बनाने के लिए हर संभव विकल्पों का उपयोग करते हुए शहर को जाम मुक्त किया जाय। इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को धरातल पर उतारने के सख्त निर्देश दिये हैं।

बता दें कि सुरेश खन्ना ने मौके पर निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि अवध चौराहे पर स्लिप लेन के लिए रखे गये डिवाइडर को हटाकर ट्रैफिक मुवमेंट का परीक्षण कर लिया जाय, यदि सुविधाजनक होता है तो उसे हटा दिया जाय। कानपुर की तरफ से आने वाली रोड पर पाथवे की चौड़ाई को कम कर दिया जाए। वहीं इसी के साथ उन्होंने पॉलिटेक्निक चौराहे पर जाम से निजात पाने के लिए बाराबंकी से आने वाली रोड और गोमतीनगर से आने वाली रोड पर बने यू-टर्न के लिए बने आईलैण्ड को छोटा करने के भी निर्देश दिए और पूरे चौराहे के ट्रैफिक मॉडलिंग के लिए भी निर्देश दिए। 

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौराहों के विस्तारीकरण के स्कोप जहां भी हैं, उन्हें बढ़ाया जाए। अधिक चौड़े पाथवे को कम किया जाए तथा बड़े आईलैण्ड को भी छोटा कर दिया जाय।

यह भी पढ़ें : चाणक्य परिषद ने कानपुर की घटना पर सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार