चाणक्य परिषद ने कानपुर की घटना पर सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,अयोध्या। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद और श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के संयोजक पंडित कृपा निधान तिवारी के नेतृत्व में कानपुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एआरओ करूणा शंकर शुक्ला को सौंपा गया। 

ज्ञापन में पीड़ित ब्राह्मण परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है। इसके अलावा दोषीजनों को बर्खास्त करके जेल भेजने के साथ परिवार की सुरक्षा की मांग की गई है। इस अवसर पर डॉ आर डी पांडेय, प्रयाग दत्त तिवारी, अनिल अवस्थी, डीवी पांडेय, सीताशरण पांडेय, पवन तिवारी, राजीव पांडेय, पंडित जेपी तिवारी, प्रदीप पाठक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने जताया दुख : गोरखपुर में यज्ञ के दौरान मची भगदड़ में तीन की मौत, हाथी के भड़कने से हुआ हादसा

संबंधित समाचार