Up Board Exam 2023 : पहले दिन 11 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
परीक्षा के दौरान पकड़ा गया एक नकलची
अमृत विचार, हरदोई। जिले के 143 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा के पहले दिन शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हुई। पहले दिन ही 11 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया। एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा गया। पूरे दिन जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा छह सचल दल परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए कंट्रोल रूम जिले के सभी परीक्षाकेंद्रों पर बारी बारी से नजर रखता रहा।
पहले दिन इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा में 43562 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 38151 परीक्षार्थी ही परीक्षा में बैठ सके। 5411 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल की परीक्षा में 59668 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 53217 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 6451 परीक्षार्थियों से परीक्षा से किनारा कर लिया। परीक्षार्थियों को तलाशी के बाद ही परीक्षाकेंद्रों में प्रवेश मिल सका। पूरे दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व छह सचलदल परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करते रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी की निगरानी में रहे। जिला मुख्यालय पर बनाए गए परीक्षा कंट्रोल रूम की नजर बारी बारी सभी परीक्षा केंद्रों पर रही। एक परीक्षार्थी को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें - Sultanpur Train Accident: शाम तक अयोध्या-प्रयागराज रेलमार्ग रहा बाधित
