Char Dham Yatra 2023: चारधाम यात्रियों के लिए अब सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण मान्य, मार्ग में तीन जगह होगी जांच 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अमृत विचार। चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों को इस बार केवल ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। पिछले साल की तरह अब ऑफलाइन पंजीकरण का विकल्प नहीं दिया गया है। 

सबसे बड़ी बात ये है कि अब यात्रियों के पंजीकरण की जांच चारधाम मार्ग पर तीन जगह की जाएगी। जिससे यात्रियों की यात्रा पर कुछ हद तक प्रभाव पड़ सकता है। वहीं, ये ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा पर्यटन विभाग की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से दी जाएगी। 

गुरुवार को सचिवालय में परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने एक बैठक बुलाई जिसमें खासकर चारधाम की यात्रा को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में पर्यटन विभाग और एनआईसी के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में पंजीकरण को लेकर चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि इस बार पर्यटन विभाग ऑनलाइन पंजीकरण को ही स्वीकार करेगा।