बाराबंकी : महाशिवरात्रि पर हर साल देते हैं धरना, जानिए क्या है लोगों की मांग
अमृत विचार, बाराबंकी। उत्तर भारत के तीर्थों में एक लोधेश्वर महादेवा पर आधारभूत सुविधाएं नहीं हैं । सड़क मार्ग से ही जिले के सीमावर्ती रामनगर तहसील स्थित लोधेश्वर महादेव शिव मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। द्वितीय विश्व युद्ध 1939 -45 पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमराने और कोयला आपूर्ति बाधित होने से बुढ़वल से बहरामघाट (गनेशपुर) 6 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। स्थिति सामान्य होने के बाद भी प्रशासनिक उदासीनता और रेलवे की ओर से इस रेल ट्रैक को सक्रिय करने का प्रयास नहीं किया गया।
ऐसे में यह महातीर्थ आमजन की पहुंचे दूर है। व्यक्तिगत आस्था और प्रयास से लोग लोधेश्वर पहुंचते हैं। ट्रेन सुविधा बहाल होने पर लोधेश्वर प्रदेश के अन्य तीर्थों की तरह फलक पर उतरेगा मगर इसके प्रशासनिक प्रयास नहीं किया जा रहे हैं। गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट की ओर से बीते डेढ़ दशक से हर महाशिवरात्रि को इस रेल ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए धरना प्रदर्शन किया जाता है। शनिवार को गांधी जयंती समारोह टेस्ट के संयोजक पंडित राजनाथ शर्मा की अगुवाई में बाराबंकी जंक्शन पर इसी संदर्भ में धरना व ज्ञापन दिया गया। उन्होंने बताया कि तत्कालीन रेल मंत्री मनोज सिन्हा को भी इस प्रकरण से अवगत कराया गया है । उन्होंने इसे सक्रिय करने के लिए पहल की लेकिन चुनाव आज आने के बाद यह प्रकरण ठंडे बस्ते में चला गया। इस छ: किलोमीटर की रेलवे ट्रैक पर अभी ब्रिटिश कालीन रेल पुल के अवशेष हैं। इस रेल ट्रैक पर चार रेलवे स्टॉपेज थे ।जो तत्कालीन लोगों की सुगम यात्रा के लिए बेहद उपयोगी साबित हुए। अब बहराइच राजमार्ग से लोधेश्वर पहुंचने के लिए तीन किलोमीटर सड़क यात्रा ही एकमात्र साधन है । ट्रेनों के संचालन हो जाने पर यह यात्रा आम तीर्थयात्रियों के लिए बेहद सहज व सरल हो जाएगी। जंक्शन जिले का अंतिम रेलवे स्टेशन है ।यह सीतापुर ,दिल्ली और प्रदेश की राजधानी से सीधे जुड़ा है जंक्शन होने की वजह से सभी ट्रेनों का यहां ठहराव है । ऐसे में बुढ़वल से बहराम घाट पर रेल ट्रैक सक्रिय होने पर हर दिन शिव भक्तों का रेला यहां उतरता रहेगा। शनिवार को इसी सिलसिले में पंडित राजनाथ शर्मा के नेतृत्व में पूर्व विधायक रामनगर सरवर अली खान, विनय कुमार सिंह ,मृत्युंजय शर्मा, विजय सिंह मुन्ना, अतीकुर्हमान रहमान , सज्जन , धनंजय शर्मा, सनी शर्मा' शिवा' सुशील मिश्रा, सत्यवान वर्मा, अशोक जयसवाल ,सहित तमाम लोग मौजूद रहे। रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक पीयुष वर्मा को सौंपा। शर्मा ने बताया कि इस रेल ट्रैक को सक्रिय करने के लिए निरंतर आंदोलन जारी रहेगा।
बेहद कठिनाई झेलते हैं भोलेनाथ के भक्त
लोधेश्वर महादेवा में जलाभिषेक के लिए अधिकतर कांवरिया पदयात्रा के जरिए यहां पहुंचते हैं। जाने का उत्साह तो रहता है पर वापसी की थकान उन्हें बोझल कर देती है । प्रशासन के प्रतिबंध और यातायात परिवर्तन के चलते इन शिव भक्तों को बेहद कठिनाई उठानी पड़ती है ।उन्हें अपने गंतव्य की वापसी के लिए कई किलोमीटर थकान भरी पदयात्रा करनी पड़ती है। वावजूद इसके उन्हें संसाधन नहीं मिलता और किसी तरह इनकी वापसी होती है। पंडित राजनाथ शर्मा ने बताया कि ज्ञापन और धरने के संबंध में मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे गोरखपुर से भी वार्ता की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस ट्रैक को सक्रिय करने के लिए विभाग प्रयासरत है । वहीं पूर्व विधायक सरवर अली खान ने कहा अभी तो रेलवे प्रशासन के सकारात्मक प्रयास का इंतजार किया जा रहा है। मांगे पूरी ना हुई तो एक जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : CM के गृह जनपद में फूल बेच रही महिला को दारोगा ने पीटा, वीडियो वायरल
