बरेली: मोबाइल से एक गलती और अकाउंट खाली, लिंक भेजकर साइबर ठग ने उड़ाए एक लाख रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक युवक के मोबाइल पर लिंक भेजकर खाते से करीब एक लाख रुपये निकाल लिए। आईजी से शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इज्जतनगर निवासी नरेंद्र पाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ठगों ने उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक भेजा। जिस पर भारी छूट के मैसेज दिखाए गए थे। उन्होंने जैसे ही लिंक को खोला कि उनके खाते से करीब एक लाख रुपये कई बार में कट गए। उन्होंने थाने के कई चक्कर लगाए, बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। परेशान होकर उन्होंने आईजी से शिकायत की।

यह भी पढ़ें- बरेली: सपा नेता को गोली मारने के मामले में नहीं हो सका खुलासा, पांच दिन बाद भी नहीं दी तहरीर

संबंधित समाचार