Kanpur: मंत्री नंद गोपाल नंदी ने Global Investors Summit को लेकर की प्रेस कांफ्रेंस, बोलें- समाजवादी समाप्त होती हुई पार्टी
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुंचें कानपुर।
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुंचें कानपुर। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर विकास भवन में प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सपा पर निशाना साधा।
कानपुर, अमृत विचार। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी कानपुर पहुंचें। उन्होंने विकास भवन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विरासत में गद्दी मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं। समाजवादी पार्टी समाप्त होती हुई पार्टी है।
अखिलेश को विरासत में गद्दी तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं। चाचा को भी बुद्धि चाहिए। जरूरत पड़ने पर उन्हें सम्मान दिया जाता है।
औद्योगिक नगरी में पंख कारोबारी लगाएंगे और फिर कानपुर ऊंची उड़ान के साथ भारत ही नहीं दूसरे देशों में भी अपनी छाप छोड़ सकेगा। सरकार अपने मजबूत प्रयासों से इसे पूरा करने में जुटी है, कारोबारियों का जोश और उनके तटस्थ इरादे इसे सफल बनाएंगे। उद्यमियों में जोश बढ़ाते हुए उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी ने यह बात विकास भवन में उद्योग बंधु की बैठक में की।
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बैठक के दौरान मौजूद हुए उद्यमियों से निवेश को लेकर आने वाली परेशानियों के बारे में पूछा। उनसे जानने की कोशिश की कि आखिरकार क्या कमियां धरातल स्तर पर आती हैं, जिनकी वजह से उद्यमियों को कारोबार स्टार्ट करने में परेशानी होती है। साथ ही किन समस्याओं का किस तरह से हल निकाला जा सकता है। क्या-क्या और तरीके हैं, जिस पर मंथन कर उसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
इस पर कारोबारियों ने भी अपने-अपने बिजनेस क्षेत्र से जुड़ीं बातों का जिक्र किया। दवा कारोबारियों ने एमएसएमई के जरिए स्टार्टप शुरू करने को लेकर प्रशासनिक और विभागीय दिक्कतों के बारे में बताया। टेनरियों के संचालकों ने भी अपनी समस्याओं को बताया।
उन्होंने कहा कि निर्यात के क्षेत्र में चमड़े का कारोबार लगातार चमक रहा है और इसे और बेहतर करने का प्रयास रहता है। लेकिन देश में इस व्यापार को वह उड़ान नहीं मिल पा रही है। इस पर मंत्री ने इस बारे में और मंथन करते हुए बेहतर उपाय के साथ इसे सर बनाने का आश्वासन दिया।
