बहराइच: ट्रक और डंपर में भिड़ंत, चालक समेत तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हादसे में कानपुर निवासी चालक वाहनों के बीच फंसा

बहराइच, अमृत विचार। सीतापुर बहराइच सड़क मार्ग पर सुबह में ट्रक और डंपर में आमने सामने की भिंड़त हो गई। जिसमें ट्रक चालक बीच में ही फंस गया। पुलिस ने मशक्कत कर उसे बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया है।

बहराइच सीतापुर मार्ग पर हरदी थाना क्षेत्र के गंगापुरवा गांव के पास सुबह ट्रक और डंपर में भिड़ंत हो गई। भीषण हादसे में ट्रक संख्या यूपी 25 सीटी 6071 सीतापुर जा रही थी। जिसके चालक कानपुर जनपद के घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उरिया निवासी रामवीर पुत्र भगवान दीन गाड़ी में ही फंस गया। हादसे की सूचना पाकर हरदी थाने की पुलिस पहुंची। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय ने बताया कि चालक को बाहर निकलवाया गया। जबकि सीतापुर से बहराइच जा रही डंपर संख्या यूपी 18 जीएन 8132 के चालक और क्लीनर घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी रामपुरवा पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें -बहराइच: 64 बोतल नेपाली शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

संबंधित समाचार