बहराइच में बोले संत श्रीचंद महाराज- राष्ट्र निर्माण में सिंधी समाज ने निभाई अहम भूमिका
बहराइच, अमृत विचार। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर शनिवार की शाम पूर्व नगर पालिका चेयरमैंन कन्हैया लाल रूपानी के हनुमानपुरी कालोनी स्थित आवास पर हाल में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के संत स्वर्गीय बीरबल दास आश्रम से आए पूज्य संत श्रीचंद महाराज रहे। प्रवचन में उन्होंने कहा कि सिंधियों ने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और देश के हर क्षेत्र हमारा उत्कृष्ट योगदान रहा है, उन्होंने संस्कृति की रक्षा का संदेश देते हुए कहा कि सभी सिंधी भाषियों को अपनी संस्कृति नहीं भूलनी चाहिए और अपने बच्चों में सिंधियत के संस्कार देना चाहिए और अपने बच्चों को सिंधी भाषा बोलने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे कि हमारे सिंधी धर्म की पहचान नष्ट न हो।
कार्यक्रम में सिंधी पुरुषों और महिलाओं ने भगवान भोले शंकर और पार्वती के विवाह और सिंधी भजनों पर नृत्य किए और डांडिया नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैंन कन्हैया लाल रूपानी, ओम प्रकाश रूपानी, लाल चंद रूपानी, अशोक लखमानी, भीम सेन रूपानी, भगवान दास लखमानी, सुरेश रूपानी, सागर रूपानी, हेमा रूपानी, शारदा लखमानी, काजल लखमानी, गुंजा कोटवानी, मीना रूपानी, मुन्ना सत्या समेत बड़ी संख्या में सिंधी पुरुष, महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -बहराइच: ट्रक और डंपर में भिड़ंत, चालक समेत तीन घायल
