अयोध्या : कंटेनर और पिकअप में भिड़ंत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

इनायतनगर थाना क्षेत्र के चमनगंज बाजार में हादसा

अमृत विचार, अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के चौकी बारुन बाजार स्थित चमनगंज बाजार में पेट्रोल पंप के पास कंटेनर और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मिल्कीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि पिकअप डीजे साउंड सिस्टम लेकर शादी से लौट रहा था। 

हादसा शनिवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे हुआ। पिकअप सवार घायलों की पहचान मोनू पुत्र प्रदीप निवासी रामनगर अयोध्या, सुनील पुत्र तुलसीराम निवासी जोगीतारा अयोध्या व ड्राइवर अशोक पांडेय पुत्र रामकरन निवासी चौरे बाजार के रूप में हुई। अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर कुचेरा से पहले निर्माणाधीन टोल प्लाजा तक दोनों तरफ फोरलेन सड़क बनकर पूर्ण होने के बावजूद

अनावश्यक रूप से कार्यदायी संस्था पीएनसी द्वारा पटखौली बाजार में डायवर्जन किया गया है, जिसके कारण जिला मुख्यालय की ओर से आने वाली गाड़ियां मजबूरन पटखौली से डायवर्ट होकर दाहिनी ओर पश्चिम पटरी पर चलने लगती हैं और आगे जाकर सामने से आ रही गाड़ियों से दुर्घटना का शिकार होती हैं। चमनगंज क्षेत्र में बीते एक माह में आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं इसी कारण हुई हैं, जिसमें दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों में कुछ को तो अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : हाईस्कूल के परीक्षार्थी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नलकूप से लटका मिला शव

संबंधित समाचार