‘दिल्ली-6’ खाद्य महोत्सव : फिर से चखें पुरानी दिल्ली का जायका

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित खाद्य महोत्सव ‘दिल्ली-6’ की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर लोग पुरानी दिल्ली के व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। यहां ओखला के क्राउन प्लाजा में जारी खाद्य महोत्सव के 13वें संस्करण में पुरानी दिल्ली की गलियों के मशहूर ‘खानसामों’ को शामिल किया गया है, ताकि खाने का एक अनूठा अनुभव मिल सके। खाद्य महोत्सव में लोग ‘चांदनी चौक की गलियां’ में भी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - सीमा विवाद में फंसे असम और नगालैंड के गांव को बिजली की दरकार

यह महोत्सव ‘बाजार-ए-पुरानी’ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें चांदनी चौक की मशहूर ‘पराठे वाली गली’ के खाने के साथ ही कबाब और विभिन्न तरह की कुल्फी का भी स्वाद लिया जा सकता है। इतना ही नहीं ‘दिल्ली-6’ में ‘दही भल्ला’, ‘गोलगप्पे’, ‘आलू चाट’, ‘मटर कुलचा’ और ‘छोले भटूरे’ समेत 100 से अधिक विकल्प उपलब्ध हैं। यह महोत्सव तीन मार्च तक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें - सरकारी नीतियों पर प्रतिकूल टिप्पणी करने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: जम्मू कश्मीर प्रशासन

संबंधित समाचार