बहराइच: गन्ना बकाया को लेकर किसानों का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
बहराइच, अमृत विचार। भारतीय किसान मजदूर संगठन राष्ट्रवादी के बैनर तले सोमवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। बहराइच और बलरामपुर के किसानों के गन्ना बकाया समेत अन्य तीन सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन संगठन राष्ट्रवादी के जिलाध्यक्ष नसीब अली की अध्यक्षता में सोमवार को किसान कलेक्ट्रेट में पहुंचे। यहां पर किसानों ने बहराइच और बलरामपुर के गन्ना किसानों का बकाया गन्ना मूल्य दिलाने के लिए धरना दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ किसानों का गन्ना बकाया है तो दूसरी तरफ श्रम विभाग द्वारा पंजीयन के लिए ओटीपी देने के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। जिले के सभी ग्राम पंचायत में गोशाला बनवाने और श्रम विभाग में पंजीकृत मृतक आश्रितों के परिजनों को लाभ दिलाने की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस दौरान दोनों जनपद के किसान और पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - रायबरेली: शिक्षामित्र सामूहिक अवकाश पर, दिनभर स्कूल में खेलते रहे बच्चे
