रायबरेली: शिक्षामित्र सामूहिक अवकाश पर, दिनभर स्कूल में खेलते रहे बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

महराजगंज/ रायबरेली, अमृत विचार। प्रदेश स्तरीय शिक्षा मित्र महासम्मेलन में विकास खण्ड के शिक्षा मित्र सोमवार को  सामूहिक अवकाश पर रहकर लखनऊ के लिए सुबह ही रवाना हो गए। स्कूल में बच्चे दिन भर खेलते रहे और शिक्षण कार्य प्रभावित रहा।
     
सोमवार को शिक्षा मित्रों के अभाव में  क्षेत्र के दर्ज़नो विद्यालयों में अव्यवस्थाएं देखने को मिली है। विकास क्षेत्र के 138 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 78 अध्यापकों को माध्यमिक शिक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में पहले से ही परीक्षा केंद्रों पर तैनात किया गया है। जिससे सोमवार को विद्यालयों में पठन पाठन प्रभावित रहा। विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसकटा, लालगंज, नारायनपुर मोन, नारायनपुर असनी, पोखरनी प्रथम, ताजुद्दीन पुर, इंदौरा, कक्के पुर, मोहनगंज पारा खुर्द सहित दर्जनों विद्यालय में एक शिक्षक के भरोसे छात्रों का पठन पाठन किया गया। एक शिक्षक होने से अधिकतर विद्यालय छात्रों को मौज मस्ती करते हुए देखा गया।  
   
शिक्षामित्र संघ के ब्लाक अध्यक्ष मोहनलाल मौर्या ने बताया कि विकास खण्ड से सभी शिक्षामित्र आकस्मिक अवकाश लेकर महासम्मेलन में पहुंचे है। उन सबको लखनऊ आने जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था कराई गई है।


ये भी पढ़ें - अयोध्या: Top 5 तो दूर Top 10 में भी नहीं पहुंचा एक भी आकांक्षी ब्लाक

संबंधित समाचार